करेंट लगने से 10 कांवड़ियो की मौत और कई हुए घायल

By | August 1, 2022

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक पिकअप भैन  में बिजली का करंट फैलने से 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग  झुलस गए। हादसा रविवार देर रात हुआ।भैन में 27 कांवड़ियें सवार थे। हादसे की वजह डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। भैन जलपेश के लिए जा रहा था। झुलसे लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हुआ, जो भैन के पिछले हिस्से में लगाया गया था। डीजे बजने के कारण शुरुआत में लोगों को समझ ही नहीं आया कि ये हो क्या रहा है।

हादसे में 16 लोग झुलस गए

माथाभंगा के एसपी ने कहा कि सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया। हादसा मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुआ। माताभंगा के एडिशनल एसपी अमित वर्मा के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे पिकअप जलपेश जा रहा था, तभी हादसा हुआ। घायलों को पहले समीप के चंगरबंधा अस्पताल लाया गया था। यहां से 16 की हालत गंभीर होने पर जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर किया गया। सभी लोग सीतलकुची थाना एरिया के रहने वाले हैं। ASP ने कहा कि व्हीकल जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर को ढूंढ़ा जा रहा है, ताकि हादसे की सही वजह पता चल सके।

कांवड़िये जलपेश के शिव मंदिर में जल चढ़ाने निकले थे

हादसे का शिकार हुए कांवड़िये जलपेश के शिव मंदिर में जल चढ़ाने निकले थे, तभी उनकी गाड़ी में करंट फैल गया। घायलों ने बताया कि पिकअप में डीजे बज रहा था। तभी चंगरा बंध में धारला नदी के पुल को पार करते ही अचानक लोग गिरने लगे। कई तीर्थयात्रियों को बेहोश देखकर ड्राइवर पिकअप व्हीकल को चांगड़ा बंधा अस्पताल ले गया। वहां 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। घायल तीर्थयात्रियों को भी लगता है कि घटना जनरेटर से शॉर्ट सर्किट के कारण हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *